फ़ॉलोअर

शनिवार, 16 दिसंबर 2017

'छोटू' साहित्यकार

'छोटू' साहित्यकार 



कहते हैं "अति सर्वत्र ,वर्जते"! अर्थात अधिकता हर स्थान पर अपने साथ दुर्गुण ही लाती है।  वह कोई भी क्षेत्र हो,अब अपने साहित्य जगत को ही ले लीजिए। वर्तमान साहित्य का यह वीभत्स रूप पुस्तकों से चलकर ब्लॉगों पर प्रदर्शित होने लगा है। 

आज साहित्य का अर्थ अधिकता व रचनाओं की संख्या से लगाई जाती है न कि उद्देश्य और सृजनशीलता से। रचनाओं का यह मापदंड एवं लेखक की आतुरता हमारे साहित्य जगत को कहाँ ले जायेगा ? आप विचार कर सकते हैं !  

अब हमारे छोटू 'साहित्यकार' को ही ले लीजिए। 

मेरी एक छोटी सी कैंटीन है, जहाँ 'छोटू साहित्यकार' भोजन परोसने का कार्य करता था। अब आपसे क्या छुपाऊँ ,मैं भी अवसर पड़ने पर कभी-कभी ,दो-चार पंक्तियाँ  लिख लेता हूँ। यह बात छोटू को पता चली। वह मेरे पास आया और बोला - मालिक आप लिखते हैं ! कलुआ बता रहा था। 

मैंने कहा ( मुस्कुराते स्वर में ) - नहीं रे ! दो-चार लाइन कभी -कभी गुनगुना लेता हूँ ,दाल में तड़का लगाते समय, हँसी -हँसी में गीत बना लेता हूँ। बस और क्या 

पुरानी फिल्मों के दृश्य देखकर 'व्यथा काव्य' जैसी नई विधाओं का सृजन कर लेता हूँ और क्या ! मैं लेखक थोड़े हूँ। 
छोटू - क्या बात करते हो मालिक ! आप तो बड़े लेखक बन सकते हैं। लेखनी में ट्राई क्यूँ नहीं करते ? सम्मान ,पैसा सभी मिलेगा। 
अरे ! आप अपने केतनवा 'बनारसी' को ही ले लीजिए ,कल तक दूसरों के गल्ले पर बैठकर चवन्नी गिनता था परन्तु आज वह एक नामचीन कलम फिराने वाला बन गया है। माल -पानी सभी एक झटके में,

दूसरे दिन बड़ी देर हो गई कैंटीन खुले छोटू नहीं आया अब तक। यहाँ ग्राहक आर्डर का इंतज़ार करते -करते चले जा रहे थे ,पता नहीं ये छोटू कहाँ मर गया ?( मैं खीजते हुए )

शाम हो गई छोटू नहीं आया। मैंने दिल को तसल्ली दी, चलो ! कल आ जायेगा ,हो सकता है कोई जरुरी काम पड़ गया हो। 
कैंटीन बंद की मैंने जुगलबंदी करते हुए और घर की ओर प्रस्थान किया,परन्तु रातभर छोटू के न आने के विषय में सोचता रहा। 
दूसरे दिन भी छोटू नहीं आया। इसी तरह हफ़्तेभर बीत गए ,छोटू के काम पर आने की कोई ख़बर नहीं आई। 
मैंने उसके घर जाकर देखने का निश्चय किया। 
रविवार का दिन था लगभग दस बजे सुबह मस्त नहा -धोकर मैंने छोटू के घर की ओर प्रस्थान हेतु डग भरे। 
पहुँचने पर दरवाज़ा खटखटाया कई दफ़ा 

छोटू ,अरे ! भाई छोटू कहाँ है ?

जीवित है या अंतिम विदाई ले ली। 
कुछ देर बाद आँख मींचते -मींचते छोटू ने दरवाज़ा खोला। 
बाल बिखरे  ,दाढ़ी बढ़ी ,प्रतीत हो रहा था कई दिनों से नहाया न हो ! घर में सामान तितर -बितर ,लगता था घर में पड़े सामानों से ज़बरदस्त दुश्मनी निकाली गई हो। 
कूड़ेदान में कागज़ों के लडडू बना-बनाकर फेंकीं गईं थीं। एक पुराना लैपटॉप बिस्तर पर गोते खा रहा था ,कह रहा था, मानो बस करो ! बहुत हो चुका ,मेरा पीछा छोड़ दो !

मैंने पूछा ( गुर्राते हुए )- क्यों रे ! सप्ताहभर से कैंटीन क्यूँ नहीं आया , नौकरी नहीं करनी क्या ? 
छोटू (अंगड़ाई लेते हुए ) - अरे सेठ जी अब मैं छोटू नहीं रहा !
मैंने कहा - क्यूँ गधा -घोड़ा बन गया क्या ?
छोटू ( हँसते हुए ) - नहीं सेठ जी ,अब मैं लेखक छोटू 'साहित्यकार' बन गया हूँ। 
मैंने बोला ( सोचते हुए ) - मेरी नज़र में तो कोई किताब तेरी लिखी नहीं आई,तो तूँ लेखक कब बन गया ?

छोटू ( ऐंठते हुए ) - हफ़्तेभर में सेठ जी 
मैंने ( आश्चर्य से ) - वो कैसे ?
छोटू ( गर्व से ) - अब मैं ब्लॉगर हो गया हूँ। बहुत लोग मुझे पढ़ते हैं ऑनलाइन, और तो और मेरी रचनाओं को सबको पढ़ने के लिए भी कहते हैं।   
मैंने ( आश्चर्य से ) - हफ़्तेभर में !
छोटू ( घमंड से ) - हाँ जी ,सेठ जी
मैंने ( उत्सुकतापूर्वक ) - अभी तक कितनी रचनायें लिखीं ?
छोटू - यही कोई चार-पांच सौ  !
मैंने ( जिज्ञासा पूर्वक ) - ज़रा नाम तो बता अपनी रचनाओं के ! 

छोटू ( प्रसन्न होकर ) - टमाटर की बारात ,टमाटर की सुबह, भिंडी की शाम , जिस मन में लौकी रहता है ,बैंगन का स्वप्न ,साँझ की तरकारी ,मटर की सगाई ,सब्जियों में भ्रष्टाचार ,तीखा आम का अचार ,करवा चौथ की सब्ज़ी ,दीपावली का भर्ता ,होली की गुझिया ,सूरन की प्यारी बहना 
और भी बहुत सी रचनायें जो मैंने लिखीं हैं। अरे ! अभी तो भ्रष्टाचार पर भी लिख रहा हूँ ,कुछ राजनीति पर और कुछ मज़दूरों व किसानों पर। 

मैंने ( बड़े आश्चर्य से ) - पर तूँ तो घर से निकल नहीं रहा ,घर में पड़े -पड़े कैसे अनुभव हो गया इन सब बातों का ?
छोटू ( व्यंगात्मक स्वर में ) -अरे सेठ जी ! बड़े भोले हो आप ,बाहर निकलने की फुर्सत कहाँ है। बस न्यूज़ पेपर ,बाकि सब ख़बरें ऑनलाइन 'गूगल बाबा' पर मिल जाती हैं। 

मैंने ( हँसते हुए ) - तुझे पढ़ता कौन है ? तूँ तो नया -नया लेखक बना है। 
छोटू ( घमंड में ) - अरे ! ब्लॉग पर मुझे बहुत मानते हैं लोग। ( 'तूँ मेरी पीठ थपथपा ,और मैं तेरी' के सिद्धान्त पर ) मेरा कमेंट बॉक्स (बहुत सुन्दर ! ,वाह ,बहुत ख़ूब जैसे शब्दों से )हमेशा शतक लगाता है ( इतराते हुए ) और तो और कुछ दिनों में ऑनलाइन पैसे भी कमाऊँगा ! 

मैं ( चिंतन पूर्ण रवैया अपनाते हुए )- आलोचनारहित साहित्य ! ये कैसा साहित्य है, जहाँ आलोचना की कोई जगह नहीं ? ख़ैर 
छोटू ( ऐंठते हुए ) -क्या बात करते हो सेठ जी ! दूसरों को अपनी रचनायें भी तो पढ़वानी हैं। वो कहाँ जायेंगे ? तो कैसी आलोचना !  

तो कुल मिलाकर बात ये है सेठ जी मैं अब आपकी 'वेटरगिरि' नहीं करूँगा ! क्योंकि अब मैं ब्लॉग जगत में छोटू 'साहित्यकार' के नाम से जाना जाता हूँ। 


 तो ये है वर्तमान जगत का अनोखा 'साहित्य जगत' व्यंगपूर्ण पर कटु सत्य ! आज भी एक सच्चे साहित्यकार की ख़ोज अनवरत ज़ारी है इन छोटू 'साहित्यकारों' की भीड़ में       

" कर रहा रौशन मशालें 
विश्वास हो तो साथ दे 
कुछ नशे में चूर बैठे 
होश हो तो बात दे " !


"एकलव्य"       

10 टिप्‍पणियां:

  1. लगातार साहित्य के गिरते स्तर पर करारा व्यंग्य ! चिंतन में गहराई और प्रस्तुति में आकर्षक बहुत जरूरी है ! बहुत खूब लिखा आपने आदरणीय ध्रुव सिंह जी ।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ! इस व्यंग्य से हम सभी को अपना लेखन सुधारने व सोच समझकर ही लिखने की सीख मिल रही है।

    जवाब देंहटाएं
  3. छोटू साहित्यकार के माध्यम से तीखे व्यंग आज के लेखन पर
    परन्तु ध्रुव जी टिकेगा हू जिसमें गुणवत्ता होगी एक अच्छा साहित्य केवल टिप्पणियों और धन का मोहताज नहीं होता

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रिय ध्रुब -- छोटू साहित्यकार आज के छद्म लेखकों का प्रतीक है जो दुसरे की बौद्धिक संपदा की चोरी कर खुद नामचीन बनने की फिराक में हैं | गूगल बाबा ने इन्हें अपेक्षित सहयोग दिया है -- बाबा किस -किस को देखेंगे की वह उनकी चुरायी जानकारी से क्या करता है | दूसरे ज्यादा लिखने की महत्वकांक्षा ने लेखन का स्तर जरुर गिराया है | लोगों को याद रखना चाहिए हिंदी के प्रखर और सशक्त हस्ताक्षर परम आदरणीय ''चन्द्रधर शर्मा गुलेरी '' जी मात्र तीन कहानियों से साहित्य में अमर हो गए | अच्छा लिखा आपने --सस्नेह शुभकामना आपको |

    जवाब देंहटाएं
  5. व्यंग की तेज़ धार ... टीका है रोज़ रोज़ छपते साहित्य पर ...

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह ! बहुत ख़ूब !
    सबसे पहले ध्रुव जी बधाई स्वीकार कीजिये इस सधे हुए किन्तु लक्षित व्यंग पर। सच कहूँ इससे पढ़ते-पढ़ते मुझे ख़ूब हँसी आयी. रोचकता को अपने आदि से अंत तक बनाये रखने में कामयाबी हासिल की है। गहन विश्लेषण से कहीं-कहीं व्यक्तिगत हमला भी नज़र आया जिससे आपको बचना चाहिए।


    बहरहाल आपका यह व्यंग "छोटू साहित्यकारों" की नींद उड़ाने में कामयाब रहने वाला है।

    नए ब्लॉग की बधाई। लिखते रहिये। अब व्यंग विधा में आप आगे बढ़ सकते हैं।



    मेरा सहयोग एवं समर्थन ज़ारी रहेगा। बस एक सलाह है - अपनी ऊर्जा सकारात्मक अर्थों में ही लगाना। व्यर्थ के चिंतन से परहेज़ विमर्श को आला दर्ज़े की ओर ले जायेगा। मुझे अपनी आलोचना पढ़ने और सुनने में अत्यंत प्रिय लगती है क्योंकि उसमें सुधार और निखार की महान गुंज़ाइश निहित होती है.

    बधाई एवं शुभकामनाऐं।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है https://rakeshkirachanay.blogspot.in/2017/12/48.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह!..यहाँ कलम और वहाँ निशाना..
    सबको खुद को झाकनें को विवश करता
    पर फिर भी बहुत बढिया..

    जवाब देंहटाएं

आप सभी गणमान्य पाठकों व रचनाकारों के स्वतंत्र विचारों का ''लोकतंत्र'' संवाद ब्लॉग स्वागत करता है। आपके विचार अनमोल हैं। धन्यवाद